Former Indian captain and batting maestro Sunil Gavaskar stuck his neck out and predicted that Kapil Dev, who led India to the 1983 World Cup triumph, would have fetched Rs 25 crore had he featured in an IPL auction. Gavaskar said Kapil Dev was the greatest all-rounder India has ever produced and that he had the ability to win the match with both bat and ball.
#SunilGavaskar #KapilDev #IPLAuction
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रह चुके सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में कपिल देव शामिल रहते, तो उनकी बोली 25 करोड़ रुपये तक लगती। कपिल देव को दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट ऑलराउंडर में शुमार किया जाता है। गावस्कर ने कहा कि कपिल देव ऐसे ऑलराउंडर रहे हैं, जो बैट और बॉल दोनों से किसी टीम को जिताने का दम रखते थे।